आ गया बिहार बोर्ड की और से बड़ा फैसला, बिहार बोर्ड परीक्षा का सारा नियम कानून में हुआ बदलाब || Aa gaya bihar board kii or se bada faisala, bihar board kaa saaraa niyam kaanun me huaa badlaab
बिहार बोर्ड परीक्षा का सारा नियम कानून में हुआ बदलाब
⇒सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के छठी कक्षा (सत्र 2022 -23 ) में नाम अंकित करने के लिए प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा 2022 का किसी परीक्षा का नतीजा या परिणाम एवं मुख्य प्रवेश परीक्षा, 2022 के लिए प्रवेश-पत्र यानी की admit card ऑनलाइन जारी किये जाने तथा मुख्य प्रवेश परीक्षा, 2022 के परीक्षा कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक सूचना- Bihar board
⇒एतद् द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-VI (सत्र- 2022-23) में नाम अंकित करने के लिए दिनांक 09.12.2021 को जोड़ा गया प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा, 2022 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थी, अभिभावक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा, 2022 के सफल 600 छात्र एवं 600 छात्रा परिक्षार्थियो का कोटिवार किसी परीक्षा का नतीजा या परिणाम समिति के आधिकारिक वेबसाईट – http://biharboardonline.bihar.gov.in एवं http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 29.12.2021 को अपलोड कर दिया गया है। प्रारम्भिक प्रवेश परीक्षा, 2022 में चयनित उम्मीदवार ही मुख्य प्रवेश परीक्षा, 2022 में शामिल होंगे।
2. सिमुलतला आवासीय विद्यालय मुख्य प्रवेश परीक्षा 2022 का प्रवेश-पत्र यानी की admit card समिति के आधिकारिक वेबसाइट वेबसाईट – http://biharboardonline.bihar.gov.in एवं http://secondary.biharboardonline.com पर दिनांक 03.01.2022 के दोपहर के बाद से अपलोड रहेगा।
3. सभी चयनित उम्मीदवार / उनके अभिभावक अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड (User ID and Password) का उपयोग कर कर समिति के उक्त वेबसाईट से मुख्य प्रवेश परीक्षा 2022 का प्रवेश पत्र दिनांक 03.01.2022 के दोपहर के बाद से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावे अन्य माध्यम से प्रवेश पत्र उपलब्ध नहीं कराया जायेगा।
4. सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-छठी में नाम के बाहर चिह्नित करने के लिए मुख्य प्रवेश परीक्षा. 2022 दिनांक 20.01.2022 को पटना मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केन्द्रों- शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उ०मा० विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना (बालक के लिए) एवं कमला नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गर्दनीबाग, पटना (बालिका के लिए) पर जोड़ा गया होगी।
bihar board rules 2022
5. मुख्य प्रवेश परीक्षा 2022 का परीक्षा कार्यक्रम निम्नवत् है।
6. मुख्य प्रवेश-परीक्षा (admission test) , 2022 के परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक निदेश:
(i) परीक्षार्थी को दोनों पालियों में परीक्षा होगा (i) प्रथम पाली तथा (ii) द्वितीय पाली दोनों पालियों में परीक्षा प्रराम्भ होने से दस (10) मिनट पहले तक परीक्षा कक्षा में प्रवेश करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवश्यक या नियत से अधिक समय लगने की स्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी अर्थात् प्रथम पाली में दोपहर के पूर्व का समय 09:50 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर के पूर्व का समय 01:50 बजे तक ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी।
(ii) प्रश्न पत्र हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषा में दिया होगा।
(iii) मुख्य प्रवेश परीक्षा दो पत्रों की होगी। प्रत्येक पत्र 150-150 अंकों अर्थात् कुल 300 अंकों का होगा।
(iv) पेपर में (a) गणित- 100 अंकों के विषयनिष्ठ (Subjective) एवं (b) बौद्धिक क्षमता 50 अंकों के वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न होंगे। पेपर परीक्षार्थी को 100 अंकों के गणित की परीक्षा के लिए 24 पृष्ठों वाली उत्तरपुस्तिका दिया जाएगा। 50 अंकों की बौद्धिक क्षमता की परीक्षा के लिए ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक (Answer sheet) दिया जाएगा। बौद्धिक क्षमता के प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर विकल्प होंगे जिसके लिए निर्धारित चार गोलकों में से एक सही उत्तर वाले गोलक को परीक्षार्थी द्वारा पूर्ण रूप से साफ-साफ काला / नीला बॉल पेन से रंगना होगा। (v) पेपर-11 में (a) हिन्दी-40, (b) अंग्रेजी-40. (c) विज्ञान-40 एवं (d) सामाजिक विज्ञान-30 अंक अर्थात् कुल- 150 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिसके लिए एक ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक (Answer sheet) दिया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के चार उत्तर विकल्प होंगे जिसके लिए निर्धारित चार गोलकों में से एक सही उत्तर वाले गोलक को परीक्षार्थी द्वारा पूर्ण रूप से साफ-साफ काला / नीला बॉल पेन से रंगना होगा। (vi) प्रश्नों का स्तर बिहार सरकार शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के आधार पर पाँचवी स्तर का होगा।
Bihar board rules 2022
(vii) गलत उत्तर के लिए अंक नहीं कटा जाएगा अर्थात् Negative Marking नहीं होगी।
(viii) परीक्षा भवन में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन एवं अन्य किसो भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का प्रयोग वर्जित रहेगा। पकडे जाने पर कॉपी ले लिया जाएगा।
(ix) ओ0एम0आर0 उत्तर पत्रक (Answer sheet) पर व्हाईटनर, ईरेजर, ब्लेड, नेल आदि का प्रयोग वर्जित है। इसका प्रयोग किये जाने पर परीक्षाफल Invalid यानी की अमान्य कर दिया जाएगा।
कोविड-19 से संबंधित आवश्यक निर्देश :-
1. परीक्षार्थी स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर समय-समय पर जारी होते रहेंगे। दिशा-निर्देश का अनुपालन करेंगे। साथ ही परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश / निकासी के समय सामाजिक दूरी का भी अनुपालन करेंगे।
2. परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए मास्क, सैनिटाइजर एवं पारदर्शी पानी का बोतल अपने साथ लेकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। अन्यथा आप दंड के भागी बन सकते है
3. परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश के समय परीक्षार्थी के शरीर का तापमान थर्मोगन से लिया जाएगा तथा शरीर का तापमान 99.14F से ज्यादा होने पर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
A | WHATSAPP ग्रुप ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
B | TELEGRAM CHANNEL ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
C | FACEBOOK PASE ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
D | INSTAGRAM ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022:शिक्षण संस्थान के प्रधान के लिए आवश्यक सूचना|| Intermediate Annual Exam 2022:Kshikshan sanshthaan ke pradhaan ke liye aavaashyak suchana
- बीएसईबी 10वीं परीक्षा केंद्र सूची ऐसे करे सेण्टर सूची पीडीएफ डाउनलोड 2022||BSEB 10th Exam Center List Aise kare Center List PDF Download 2022