बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन के विस्तारित अवधी में हुआ बदलाब,राज्य के 25 स्कूलों ने नहीं भेजा सेंटअप का रिजल्ट, नोटिस हुआ जारी
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन के विस्तारित अवधी में हुआ बदलाब 12th registration 2023
⇒ बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 के लिए 11वीं कक्षा के छात्र एंव छात्राएं का रजिस्ट्रेशन अब विस्तार किये हुए अंतिम सीमा में दिनांक 30.12.2021 तक किया जायेगा।
⇒ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क (fees) शिक्षण संस्थानों के मुख्य द्वारा समिति की आधिकारिक वेबसाइट (official website) inter23. biharboardonline.com के माध्यम से किया जायेगा।
⇒ यदि किसी भी विद्यार्थी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद शुल्क (fees) जमा नहीं हो पाया है, तो वैसे छात्र एंव छात्राएं का रजिस्ट्रेशन शुल्क (fees) भी दिनांक 30.12.2021 तक जमा कराते हुए उनकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
⇒ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं शुल्क(fees) जमा करने में किसी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 एवं 2235161 पर संपर्क किया जा सकता है।
राज्य के 25 स्कूलों ने नहीं भेजा सेंटअप का रिजल्ट, नोटिस हुआ जारी
12th registration date 2023
⇒ बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में वही छात्र एंव छात्राएं शामिल होंगे, जिनका सेंटअप परिक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड के पास होगा। बिहार बोर्ड की बाते मानें तो पुरे राज्य भर के 25 स्कूलों ने अभी तक सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट नहीं जारी किया है। इसमें पटना जिला के आठ स्कूल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त भोजपुर,नालंदा, बक्सर और रोहतास सभी में एक-एक स्कूल शामिल हैं। कैमूर जिला के चार, गया जिला के छह और औरंगाबाद जिला के तीन स्कूल पूरी तरह से शामिल हैं। ऐसे स्कूलों को बोर्ड ने 22 दिसंबर 2021 तक सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट जल्दी से जल्दी भेजने का निर्देश दिया है। अगर 22 दिसंबर 2021 तक रिजल्ट नहीं भेजा जायेगा तो ऐसे छात्र एंव छात्रायों को प्रवेश पत्र यानी की admit card नहीं जारी किया जाएगा।
- BSEB12th Exam 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के एडमिट कार्ड हुआ जारी ऐसे करे डाउनलोड||BSEB12th Exam 2022: Bihar board intermediate praayogik parikshaa ke admit card huaa zaarii aise kare download
- बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट मॉडल पेपर को किया जारी, ऐसे करे PDF डाउनलोड|| Bihar board ne intermediate model paper ko kiya jaari, aise kare PDF download
- बिहार बोर्ड ने फिर से बढाया इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 में स्पॉट एडमिशन की तारीख, इस तारीख तक होगा स्पॉट एडमिशन