बिहार बोर्ड मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 20 जनवरी से, डाटायुक्त होगी कॉपी||Bihar board maitric kii praayogik parikshaa 20 january se, datayuct hogi copy
बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने वाले विद्याार्थी का Internal assessment एंव प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी 2022 को होगा। Internal assessment को लेकर सभी सामग्री बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपलब्ध करायेगा। बिहार बोर्ड ने कहा है कि विज्ञान के Internal assessment सामाजिक विज्ञान के लिट्रेसी एक्टिविटी एवं प्रोजेक्ट के कार्य तथा गृह विज्ञान, ललित कला, संगीत एवं नृत्य की प्रायोगिक परीक्षा के लिए सभी परीक्षा सामग्री जिला शिक्षा कार्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी इसे सही तरीके से वितरण करायेंगे। बिहार बोर्ड ने कहा है कि प्रायोगिक परीक्षा से पहले सभी विद्याार्थी के लिए डाटायुक्त आठ पृष्ठों की सादी उत्तरपुस्तिका दी जायेगी। इस उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों की सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही डाटारहित आठ पृष्ठों की सादी उत्तरपुस्तिका भी उपलब्ध करायी जायेगी। डाटायुक्त उत्तरपुस्तिका क्षतिग्रस्त रहने पर डाटारहित आठ पृष्ठों की सादी Praayogik parikshaa
संक्रमण से बचाव के लिए करना होगा उपाय
बिहार बोर्ड ने कहा है कि प्रायोगिक परीक्षा के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाना चाहिए। सोशल डिस्टैसिंग का पालन करना होगा। प्रत्येक परीक्षार्थी एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी व्यक्तियों, शिक्षकों के लिए मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में अनावश्यक भीड़-भाड़ न हो।। वॉशरूम में हाथ धोने के लिए पानी एवं हैंडवॉश, साबुन की व्यवस्था अनिवार्य रूप से संस्थान के प्राचार्य को करना होगा।
matric practical 2022
उत्तरपुस्तिका दी जायेगी। ओएमआर आधारित उपस्थिति पत्रक डाटायुक्त एवं डाटारहित दिया जायेगा। बोर्ड ने कहा है कि जो स्टूडेंट्स मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में पहली बार शामिल होंगे, उन्हें इंटरनल असेसमेंट व प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा। परीक्षा के बाद सभी सामग्री स्कूलों को 25 जनवरी तक जिला शिक्षा कार्यालय में जमा करवा देना होगा। इसके बाद 27 से 28 जनवरी तक समिति कार्यालय में सभी सामग्री उपलब्ध करवाना है।