बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में हर Question paper पर रहेगा विषय कोड, पैटर्न जारी – Bihar board Matric Pariksha Mein Har question paper per rahega Vishay code pattern gari
Bihar School Examination Board Patna: बिहार बोर्ड ने इस बार मैट्रिक के सभी विषयों के प्रश्न पत्र पर विषय कोड दिया जाने का एलान किया है। विषय कोड को छात्रों को ओएमआर एंसेर शीट और उत्तरपुस्तिका पर लिखना अतिमहत्वपूर्ण होगा। छात्र से विषय कोड लिखने में किसी तरह की भूल-चूक न हो जाए, इसके लिए बिहार बोर्ड द्वारा विषय कोड दिया जाएगा। सामाजिक विज्ञान यानी की social science का विषय कोड 211 है तो विज्ञान का विषय कोड 112 होगा।
एक प्रश्न पत्र में तीन खंड होते हैं:मैट्रिक परीक्षा के हर प्रश्न पत्र यानी की Question paper में तीन सेक्शन होंगे। छात्र को हर सेक्शन के प्रश्न का उत्तर देना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थी अगर एक सेक्शन का उत्तर देते हैं और दूसरे सेक्शन का नहीं तो अंक कट दिया जाएगा। बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र यानी की Question paper पैटर्न जारी किया गया है। छात्र बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पैटर्न देख सकते हैं। पहले सेक्शन में वस्तुनिष्ठ (objective) प्रकार के प्रश्न रहेंगे। वहीं, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय के लिए अलग-अलग सेक्शन रहेंगे।
मैट्रिक परीक्षा 17 से 24 फरवरी 2022 तक होगी। छात्र हित में बिहार बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र पैटर्न जारी किया गया है। पैटर्न से छात्रों को किस चैप्टर से किस तरह के प्रश्न आ सकते हैं, इसकी जानकारी मिलेगी। इसके अतिरिक्त किस सेक्शन में कितने प्रश्न पूछे जाएँगे और कितने प्रश्न का जवाब देना अनिवार्य है, इसकी जानकारी भी यहाँ मिलेगी।
ऐसे ही आप डेली बिहार बोर्ड के न्यूज़ पढ़ सकते हैं और नए-नए बिहार बोर्ड के अपडेट के बारे में जानने के लिए आपलोग हमारे इन पेजों पर जुड़ सकते हैं
A | WHATSAPP ग्रुप ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
B | TELEGRAM CHANNEL ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
C | FACEBOOK PASE ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
D | INSTAGRAM ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
बिहार बोर्ड के अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन के विस्तारित अवधी में हुआ बदलाब,राज्य के 25 स्कूलों ने नहीं भेजा सेंटअप का रिजल्ट, नोटिस हुआ जारी
- BSEB12th Exam 2022: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा के एडमिट कार्ड हुआ जारी ऐसे करे डाउनलोड||BSEB12th Exam 2022: Bihar board intermediate praayogik parikshaa ke admit card huaa zaarii aise kare download
- बिहार बोर्ड ने फिर से बढाया इंटरमीडिएट सत्र 2021-23 में स्पॉट एडमिशन की तारीख, इस तारीख तक होगा स्पॉट एडमिशन