बिहार बोर्ड परीक्षा का पैटर्न हुआ जारी, हर पेपर बंटेगा तीन भागों में||Bihar board parikshaa kaa pattern huaa zarii, har paper batega tin bhaago me
बिहार बोर्ड परीक्षा का पैटर्न हुआ जारी, हर पेपर बंटेगा तीन भागों में
दोस्तों अगर आप भी 2022 में Bihar board का परीक्षा देने वाले है तो यह सामाचार आपका काफी फायदेमंद होगा दोस्तों आपको तो पता ही होगा की Bihar board परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं (Bihar Board Exams 2022)। Bihar board कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2022 के बीच आयोजित होंगी । दोस्तों Bihar board परीक्षा का शेड्यूल भी जारी हो चुका है और छात्रों ने उसी हिसाब से अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। इसी बीच Bihar board ने एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है (Bihar Board Exam Pattern)। इससे छात्रों को काफी मदद मिल जाएगी।
साल 2022 में Bihar board मैट्रिक परीक्षा का पैटर्न जारी किया गया है (Bihar Board Exam Pattern)। इस साल परीक्षा पैटर्न में कुछ बदलाव किए गए हैं (Bihar Board 10th Exam 2022)। छात्रों को उसे काफी ज्यादा ध्यान में रखते हुए ही अपनी तैयारी दोष रहित करनी चाहिए। इस साल Bihar board मैट्रिक के सभी विषयों को कोड के अनुसार बांटा गया है (Bihar Board Matric Subjects)। सभी छात्र Bihar board परीक्षा 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline।bihar।gov।in पर अपनी नजर बनाकर रख सकते हैं।
परीक्षा पैटर्न क्या है,परीक्षा पैटर्न और सिलेबस
हर विषय को मिला एक खास कोड Bihar board कक्षा 10वीं के सभी विषयों को खास कोड दिए गए हैं (Bihar Board Matric Exam)। सभी प्रश्न पत्रों पर भी विषय कोड लिखा हुआ आएगा। छात्रों को अपनी ओएमआर शीट (OMR Sheet) और आंसर शीट पर ये विषय कोड अवश्य लिखने होंगे।जैसे की सामाजिक विज्ञान का विषय कोड 211 है तो विज्ञान का विषय कोड 112 है। इसी तरह से सभी विषयों के कोड दिए गए हैं, जो छात्रों को बता दिए जाएंगे।
इन तीन विभाग में बंटेगा प्रश्न पत्र
Bihar board मैट्रिक परीक्षा के हर प्रश्न पत्र में तीन विभाग होंगे (Bihar Board 10th Exam 2022)। छात्रों को हर विभाग के प्रश्न अटेंप्ट करने होंगे। परीक्षार्थी अगर एक विभाग का उत्तर देते हैं और दूसरे का नहीं तो उनके अंक कट जाएंगे। Bihar board ने मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र का पैटर्न जारी किया है। छात्र बोर्ड वेबसाइट पर जाकर पैटर्न देख सकते हैं। पहले विभाग में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल रहेंगे। वहीं, शॉर्ट आंसर और लॉन्ग आंसर के लिए अलग-अलग विभाग रहेंगे।
A | WHATSAPP ग्रुप ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
B | TELEGRAM CHANNEL ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
C | FACEBOOK PASE ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
D | INSTAGRAM ज्वाइन होने के लिए ज्वाइन बटन दवाकर ज्वाइन हो सकते हैं | JOIN |
- बीएसईबी इंटरमीडिएट फाइनल एडमिट कार्ड 2022 यहां से मिलेगा||BSEB intermediate final admit card 2022 yahan se milega
- Bihar board 11th डायरेक्ट स्पॉट एडमिशन अंतिम मौका || Bihar board 11th direct spot admission antim mauka